Breaking News

जिले के प्रतिभावान खेलो जालौन खेलो कार्यक्रम में करे प्रतिभाग

उरई।


भारत सरकार की खेलो इंडिया व फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जालौन के नवाचारों में खेलो जालौन खेलो कार्यक्रम चलाया जा रहा है।


जिसमें सभी कॉलेजों हॉस्टलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को जनपद में बुलाकर इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिला वासियों, खेल प्रेमियों एवं टैलेंट बच्चों को यह दिखाने का प्रयास कर अवगत कराया जाएगा कि अधिकतम ग्रामीण आबादी वाले इस जिले के अभावग्रस्त प्रतिभावान बालकों को कॉलेज हॉस्टल का उचित उम्र में ट्राल देकर सरकार के सहयोग से अपना भविष्य बना सकें।



यह जानकारी जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि वालीवाल खेल कम संसाधन में खेला जा सकता है। जिला प्रशासन का ऐसा प्रयास है कि खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को एडवांस ट्रेनिंग की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि कॉलेज हुआ हॉस्टलों के बच्चे खेल के माध्यम से रेलवे, सीआरपीएफ, सेना, भारतीय डाक विभाग, एजी ऑफिस आदि में नौकरी पाते रहते हैं। उनका प्रयास है कि खेल के माध्यम से इसका लाभ जनपद के बच्चे भी उठाएं। उन्होंने बताया कि जनपद की प्राथमिक विद्यालय हार सेकेंडरी इंटर कॉलेज के खेल प्रभारियों की कार्यशाला अगस्त माह में कराया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं