Breaking News

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का भारत दौरा,जर्मनी के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगी और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।



फोटोः - साभार 


जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगी और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।दो दिवसीय यात्रा पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जो दोनों देशों के बीच व्यापक एवं बेहद करीबी संबधों को रेखांकित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मर्केल का स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने भारतीय अधिकारियों और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। एंजेला मर्केल ने कहा, 'भारत आने पर मैं बेहद खुश हूं। भारत-जर्मनी के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। विविधता में एकता वाले देश भारत के प्रति जर्मनी सम्मान का भाव रखता है।'


एंजेला मर्केल के दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'हमारे संबंध की रणनीतिक संरचना को समृद्ध करते हुए एंजेला मर्केल भारत दौरे पर आई हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5वें आईजीसी (अंतर सरकारी विमर्श) की सह अध्यक्षता करेंगी। यह एक साल में दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बैठक होगी।'


कोई टिप्पणी नहीं