गोमती नदी में पांच डूबने लगे,चार को बचाया,एक की मौत
गोमती नदी में नहाने गए एक को बचाने में पांच लोग डूबने लगे उनमें से एक की मौत, मछुआरों की मदद से चार लोगों को बचाया गया।
जौनपुर - केराकत स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरोज बड़ेवर गांव में शुक्रवार की सुबह स्नान करते समय एक व्यक्ति गोमती नदी में डूबने लगा। उसे बचाने में चार अन्य युवक भी नदी में डूबने लगे। मौजूद मछुआरे ने तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए।इस दौरान मछुआरों ने सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी।अन्य सभी को सीएचसी केराकत से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी तीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
बताते है कि सरोज बड़ेवर गांव के कमलाकर शर्मा की गुरुवार को तेरवही थी। इसमें शामिल होने के लिए आए नात-रिश्तेदार गोमती नदी में स्नान करने गए थे।गहरे पानी में चले जाने से शिव शंकर शर्मा (50) निवासी चेऊता थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ डूबने लगे।जिसे बचाने के प्रयास में गांव के ही ओमकार भट्ट (38), विवेक शर्मा (40) निवासी औंका थाना बक्शा, अंकुर शर्मा (24), वीरेंद्र शर्मा (24) निवासी गांव उमरी थाना बदलापुर भी तेज धारा में फंस कर डूबने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं