Breaking News

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले मोदी

बुधवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ब्राजील रवाना हुए थे।उन्होंने इस शिखर सम्मेलन में छठी बार हिस्सा लिया। इस शिखर सम्मेलन की थीम 'उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है।यह शिखर सम्मेलन आतंकवाद निरोधक सहयोग के लिए तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा और दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगा। 


ब्राजील के ब्रासिलिया शहर में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच क्षेत्रीय आर्थ‍िक साझेदारी समझौते (RCEP) पर भी बातचीत हुई है।मोदी ने जिनपिंग से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की।दोनों नेताओं के बीच इससे पहले गत अक्टूबर में भारत में अनौपचारिक बैठक हुई थी। भारत ने अपने किसानों, पशुपालकों और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय आर्थ‍िक साझेदारी समझौते से बाहर रहने का निर्णय लिया था।ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने गए दोनों नेताओं के बीच चीन और भारत के कई पारस्परिक मसलों पर बातचीत हुई। 


पीएम मोदी ने कहा है, 'RCEP समझौते का मौजूदा स्वरूप बुनियादी भावना और मान्य मार्गदर्शक सिद्धांतों को पूरी तरह जाहिर नहीं करता है. यह मौजूदा परिस्थिति में भारत के दीर्घकालिक मुद्दों और चिंताओं का संतोषजनक रूप से समाधान भी पेश नहीं करता है।'


कोई टिप्पणी नहीं