Breaking News

BCCI का फैसला IPL-2020 में नो बॉल के लिए होगा अलग अंपायर

आईपीएल के अगले सीजन में पावर प्लेयर नियम लागू नहीं होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला हुआ।मैच के दौरान नो बॉल देखने के लिए एक अलग से अंपायर होगा, जो मैदानी अंपायरों को इसकी जानकारी देगा।



आईपीएल के अगले सीजन में पावर प्लेयर नियम लागू नहीं होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला हुआ।मैच के दौरान नो बॉल देखने के लिए एक अलग से अंपायर होगा, जो मैदानी अंपायरों को इसकी जानकारी देगा।पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एफटीपी विंडो, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता, भारतीय टीम का एफटीपी और फ्रेंचाइजी के विदेश में दोस्ताना मैच खेलने की संभावनाओं पर बात हुई।


आइपीएल का पिछला सीजन यानी 2019 काफी सफल रहा था और इस बार मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था। वहीं इस सीजन में खराब अंपायरिंग भी काफी चर्चा में रहा था। खराब अंपायरिंग की वजह से इस लीग का काफी किरकिरी हुई थी और इसमें खास तौर पर नो-बॉल पर लिए गए फैसलों ने सबको परेशान किया था। इस सीजन में कई ऐसे मौके आए जब फील्ड अंपायर नो-बॉल पर ध्यान नहीं रख पाए और इस फैसले ने कई मैचों का रिजल्ट बदल दिया था। जिसके लिए बीसीसीआइ ने अब एक अतिरिक्त अंपायर रखने का फैसला किया है जो नो-गेंद पर ध्यान रखेगा।


कोई टिप्पणी नहीं