Breaking News

टीपू जयंती नहीं मनाने का आदेश दिया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने


  • पढ़ाए जाने के काबिल नहीं टीपू सुल्तान

  • कोर्स से होगा बाहर

  • कन्‍नड़ औक संस्कृति विभाग को टीपू जयंती नहीं मनाने का आदेश


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टीपू सुल्तान की जयंती को नहीं मनाने का आदेश दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर कहा कि हम सबकुछ हटाने वाले हैं। इससे पहले जुलाई में सीएम येदियुरप्पा ने कन्‍नड़ औक संस्कृति विभाग को टीपू जयंती नहीं मनाने का आदेश दिया।



इस आदेश को कैबिनेट की बैठक के दौरान 29 जुलाई को जारी किया गया था। इस फैसले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर घमासान मचा था। कांग्रेस नेता और सीएम सिद्धरमैया ने टीपू जयंती को लेकर भाजपा पर हमला किया और सांप्रदायिक पार्टी बताया था।


राज्य में इस समारोह का आयोजन 2015 से हो रहा था। येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में आने के तीन दिन के अंदर ही टीपू की जयंती न मनाने का आदेश पारित किया था।







कोई टिप्पणी नहीं