Breaking News

मुंबई में अभिनेत्री उर्मिला का कांग्रेस को झटका

मुंबई में कांग्रेस को झटका, उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ी पार्टी


लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा था। उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल शेट्ठी के सामने वे बड़े अंतर से चुनाव हार गई थीं



फोटो :साभार


5 महीने का रहा कांग्रेस का सफर 


उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए मीडिया को बयान जारी किया है।  उर्मिला का कहना है. मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।  इस्तीफा देने का खयाल मेरे दिमाग में उसी वक्त आ गया था


जब बार-बार कोशिशों के बावजूद मेरी 16 मई को लिखी गई चिट्ठी पर तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कोई एक्शन नहीं लिया।  इतना ही नहीं मेरी चिट्ठी में लिखी गई गोपनीय बातें मीडिया को भी लीक कर दी गई. ये मेरे विचार में मेरे साथ धोखा था। 


उर्मिला ने अपने बयान में कहा, 'मेरे बार बार विरोध के बावजूद किसी को इस  बारे में कोई चिंता नहीं थी।  हद तो तब हो गई जब चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए जिन लोगों के नाम मैंने चिट्ठी में लिखे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई न कर जगह पार्टी ने और बड़ी जिम्मेदारी से उन्हें नवाज़ा। 


उर्मिला का सक्रिय राजनीति में कांग्रेस के साथ पहला सफर केवल 5 महीने का रहा। 


लोकसभा चुनाव में मिली थी बड़ी हार बीते कुछ समय से उर्मिला मातोंडकर फिल्मों से दूर हैं। साल 2016 में कारोबारी मोहसिन अख्तर से शादी करने के बाद वे सार्वजनिक जीवन में ज्यादा सक्रिय नहीं थीं। इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने का फैसला लिया था।


कांग्रेस का दामन थामने के साथ ही उनकी राजनीति में एंट्री हो गई और पार्टी ने उनको मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया, लेकिन पहले चुनाव में उनको बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।


उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म 1995 में आई 'रंगीला' से डेब्यू किया था, जिससे उन्हें बेपनाह शोहरत हासिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। जिसमें पिंजर, चमत्कार, जुदाई, सत्या, कौन, भूत, मस्त, दिल्लगी,जैसी फिल्में शामिल हैं।



कोई टिप्पणी नहीं