Breaking News

गणपति के दरबार में प्रभु सेवा के साथ मानव सेवा -किया ब्लड डोनेट

जूही लाल कॉलोनी स्थित सदभावना पार्क के शिव शक्ति दुर्गा मंदिर में गणेश महोत्सव में रक्त दान शिविर 



  • गणपति महोत्सव पुरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

  • लोग बड़ी श्रद्धा से मानते है गणपति महोत्सव।  

  • सदभावना कमेटी लाल कॉलोनी द्वारा  विगत कई वर्षो से मनाया जा रहा गणेश उत्सव। 


आज लाल कालोनी के सदभावना पार्क में लोगो ने पेश की मानवता की मिशाल ,गणेश उत्सव के दौरान आयोजित रक्त दान शिविर में भक्तो ने रक्त दान किया जिसे सद्भावना कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था। जो की उर्शला के ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम की देख रेख मैं सम्पन्न हुआ। 



रक्त दाता अमित जायसवाल ने बताया वो रक्त देना भी समाज की सेवा करने के बराबर मानते है। 


इस शिविर में 42 यूनिट रक्त दिया गया जिसेमें कमेटी के सदस्यों के साथ साथ आये भक्तो ने भी रक्त दान किया।शिविर के आयोजन में जय मिश्रा का विशेष योगदान रहा।  


शिविर मैं कमेटी के अनिल शुक्ल ,बब्बन सिंह ,राजेस्वर सिंह,मनी मिश्रा ,बीनू गौर ,अमित खरे ,विजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।



उर्शला ब्लड बैंक के डॉक्टर एस. के. मिश्रा ने कहा लोगो मैं रक्त दान को लेकर जागरूकता बढ़ी है जो की समाज के लिए अत्यंत जरुरी है। डॉ मिश्रा के साथ प्रीती और उनकी पूरी टीम मौजूद रही। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं