Breaking News

चप्पल पहन कर गाडी चलाने पर हो सकता है चालान

नए ट्रैफिक नियम देश भर में लागू हो गए है किन्तु लोगो को अभी इसकी पूरी जानकारी न होने की वजह से दिक्क्तों का सामना करना पद रहा है। नए ट्रैफिक नियमो  अनुसार जुरमाना राशि काफी अधिक की गयी है जिसकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। देखने वाली बात ये है की इस बढ़ी जुर्माना राशि के डर से लोग कितना जागरूक होते है। 


बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि चप्पल या स्लीपर पहनकर गाड़ी चलाना भी ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है



फोटो : साभार

स्लीपर / चप्पल  पहन कर गाड़ी चलाने पर है 1000 का जुर्माना 


नियम के अनुसार गियर वाली किसी भी गाड़ी को अगर आप चप्पल या स्लीपर पहनकर चलाते हैं तो आपको इसके लिए जुर्माना देना होगा। दरअसल गियर वाली गाड़ी को चप्पल पहनकर चलाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसा करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। जानकारी के अनुसार स्लीपर या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने के लिए आपको 1000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। यही नहीं अगर आप दोबारा ऐसा करते पाए जाते हैं और आपको पकड़ा गया तो आपको 15 दिन की जेल भी हो सकती है।



कोई टिप्पणी नहीं