उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश -दो की मौत
उत्तरकाशी में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मची है। बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया।
उत्तराखंड में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर है।
बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं