Breaking News

बैंक अधिकारी बनकर फोन पर पूछा एटीएम का नंबर, पार किए रुपए

जालौन। इलाहाबाद बैंक का अधिकारी बनकर फोन पर पहले एटीएम कार्ड का नंबर पूछा।


इसके बाद खाते से सत्ताइस हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।



कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका खाता इलाहाबाद बैंक में संचालित है। उनके मोबाइल पर राजू व राकेश शर्मा नामक व्यक्ति के फोन आए जिन्होंने स्वयं को इलाहाबाद बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो चुका है इसलिए कार्ड को चालू रखने के लिए उसे एटीएम के सोलह अंकों वाला नंबर बताएं जिसके बाद कार्ड को अपग्रेेड करने के बाद छह अंकों का ओटीपी आएगा जिसे बताकर उनका एटीएम कार्ड पुन: चालू कर दिया जाएगा।


विश्वास में आकर उसने पहले सोलह अंकों का नंबर बता दिया। इसके बाद उसके नंबर पर छह नंबर का ओटीपी आया जिसे उसने फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से सत्ताइस हजार रुपए निकाल लिए गए तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा। पीडि़त ने पुलिस से मामला दर्ज कर फोन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। वहीं पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


 


पहले भी हो चुकी इस तरह की घटनाएं


एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर रुपए निकाले जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी पिछले माह में अविनाश सिंह के बैंक खाते का नंबर पूछकर पच्चीस हजार रुपए व बृजेश कुमार चिमनदुबे के खाते से छियालीस हजार रुपए साइबर ठगी करने वाले उड़ा चुके हैं। इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं को लेकर कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि कोई भी बैंक अपने उपभोक्ता से मोबाइल पर एटीएम कार्ड का नंबर आधार नंबर अथवा अन्य व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है। इसके लिए उपभोक्ता को स्वयं सतर्क रहना होगा। यदि कोई समस्या आती है तो सीधे संबंधित बैंक में जाकर संपर्क करें। किसी भी व्य्क्ति को मोबाइल पर पर्सनल जानकारी न दें। थोड़ा सतर्क रहकर आप ठगी का शिकार होने बच सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं