Breaking News

UP कोविड : सिर्फ 600 रुपये में हुआ कोरोना टेस्ट,अब नहीं देना होगा 1500 रुपये

यूपी में लोगों के लिए अब कोरोना टेस्ट कराना और भी सस्ता हो गया है। प्रदेश में अब 600 रुपये में कोरोना संक्रमण की जांच हो सकेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब सिर्फ 600 रुपये ही देने होंगे।




चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों में नॉन कोविड केयर के मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अब सिर्फ 600 रुपये में होगी। अभी तक उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए 1500 रुपये देने पड़ते थे। ऐसे में अब जांच करीब 60 प्रतिशत तक सस्ती कर दी गई है।इसके अलावा थैलेसीमिया व हीमोफीलिया के मरीजों और उनके तीमारदारों की कोरोना जांच निशुल्क की जाएगी। जांच के लिए तय की गई अधिकतम राशि को 1500 रुपये से घटाकर अब 600 रुपये कर दिया गया है। वहीं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों और 1 तीमारदार की आरटी-पीसीआर जांच महज 300 रुपयों में ही होगी।


कोई टिप्पणी नहीं