उन्नाव में कांग्रेस को लगा झटका,उपचुनाव के बीच पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव अपने पूरे शबाब पर हैं लेकिन इस सब के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। उन्नाव से 2009 में सांसद का चुनाव जीतने वाली कद्दावर नेता अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर प्रदेश के साथ उन्नाव में कांग्रेस की जड़ मजबूत करने के अभियान में काफी जोर-शोर से लगीं अन्नू टंडन के इस्तीफा देने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से कोई तालमेल न होने और सहयोग न मिलने के आरोप लगाए हैं।
पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि मेरे नेक इरादों के बावजूद मेरे बारे में कुछ लोगों के द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है, जो मुझे अत्यंत कष्ट का अनुभव रहा है, तकलीफ ज्यादा होती है जब नेतृत्व द्वारा उसे रोकोने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा हो। मेरी प्रियंका गांधी वाड्रा से बात हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।
कोई टिप्पणी नहीं