Breaking News

स्पेशल कोविड एल 2 में एक कोरोना संक्रमित वृद्घ व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से कूद कर दी अपनी जान

जौनपुर - जनपद के जिला महिला चिकित्सालय के परिसर में स्थित स्पेशल कोविड एल - 2 एमसीएच विंग में 30/09/2020 को जाँच में पाँजिटिव आए मरीज बंशी मौर्य पुत्र अज्ञात उम्र 95 वर्षीय निवासी खालिसपुर पानदरीबा थाना कोतवाली वृद्ध व्यक्ति ने दिनांक 06/10/2020 को दोपहर लगभग 3 बजे एल - 2 की तीसरी मंजिल की खिड़की से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा ने मृतक बंशी मौर्य के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


बंशी मौर्य के आत्महत्या करने की ख़बर जिला महिला चिकित्सालय में तैनात महिला कर्मचारी कुसुम लता मौर्या ने मृतक बंशी मौर्य के दामाद अशोक कुमार मौर्य को दिया कि उनके ससुर स्पेशल कोविड एल - 2 की तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दिए हैं।



मृतक बंशी मौर्य के दामाद ने जानकारी दिया कि मेरे ससुर की देखरेख की जिम्मेदारी मेरे उपर थी क्योंकि मेरे कोई भी साले मतलब मृतक बंशी मौर्य के कोई भी पुत्र उनकी देखरेख नहीं करते थे जिसके कारण मेरे ससुर की पूर्ण जिम्मेदारी मेरी बन गई, मेरे ससुर की कोरोना संक्रमण की जांच में उन्हें पाँजिटिव पाया गया जिसके बाद मेरी सहमति से उन्हें महिला चिकित्सालय में बने स्पेशल कोविड एल 2 में 30/09/2020 को रखा गया।


लेकिन 30 सितम्बर के बाद मैं अपने ससुर बंशी मौर्य के स्वास्थ की कुशलता की जानकारी हेतू नित्य दिन स्पेशल कोविड एल 2 जाता रहा की उनका स्वास्थ कैसा हैं लेकिन मुझे रोज यह कह कर वापस लौटा दिया जाता था कि बंशी मौर्य ठीक है और उनसे कोई मिल नहीं सकता इसके बावजूद वहाँ के कर्मचारियों से मैं निवेदन करता रहा की मेरे ससुर से मेरी बात फोन द्वारा या वीडियो काल द्वारा करा दे लेकिन किसी ने मेरी बात मेरे ससुर से नहीं कराया जिसके कारण मेरे ससुर अवसाद में थे जिसके कारण मेरे ससुर ने मौत को गले लगा लिया।



मेरे ससुर की आत्महत्या का कारण जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारीगण व अधिकारीगण उनकी मानसिक स्थिति ठीक न होना बता रहे है जबकि मेरे ससुर बंशी मौर्य की दिमागीं हालत बिल्कुल ठीक थी मेरे ससुर कभी भी मानसिक बीमारियों से ग्रसित नहीं थे वो मानसिक रुप से स्वस्थ थे।


सवाल यह उठता है कि बंशी मौर्य की खुदखुशी के पीछे क्या कारण था कि स्पेशल कोविड एल 2 की तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया, बंशी मौर्य की आत्महत्या का कारण महिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बंशी मौर्य की दिमागीं हालत ठीक न होना बताया जबकि परिजनों का कहना कुछ और ही है यदि मृतक बंशी मौर्य की दिमागीं हालत ख़राब थी तो क्या उनका दिमाग के डाक्टर से इलाज हो रहा है की नहीं यदि हो रहा तो कहाँ ?


इस बड़ी घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच होना अनिवार्य हैं।


कोई टिप्पणी नहीं