Breaking News

15 अक्टूबर से खुल रहे है सिनेमाहॉल,ये 6 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज़

15 अक्टूबर से लोगों को फिर से सिनेमाहॉल जाकर अपनी मनपसंद फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा। कोरोना की वजह से कई महीनों से बंद सिनेमाहॉल अब फिर से गुलजार होने वाले हैं।इसे लेकर मूवी लवर्स खासा एक्साइटेड हैं। थियेटर्स में इस साल रिलीज हो चुकी कई मूवीज को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है। 



गाइडलाइन के मुताबिक 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ ही सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दी जाएगी। एक दिन में 6 की बजाय केवल 4 शो ही दिखाए जाएंगे। प्रत्येक शो के बाद सिनेमा हॉल को सेनिटाइज किया जाएगा। दर्शकों को एक सीट छोड़कर बिठाया जाएगा। 6 साल से ऊपर और 60 साल से नीचे उम्र वालों को ही सिनेमा हॉल में जाने की इजाजत दी जाएगी। कैफेटेरिया और वॉशरूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। खुला पॉपकॉर्न नहीं मिलेगा, केवल पैक्ड फूड ही बिकेंगे।


थियेटर्स खुलने पर ये फिल्में फिर से होंगी रिलीज
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर उन फिल्मों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इस हफ्ते से जैसा कि सिनेमाहॉल फिर से खुलने वाले हैं। 6 हिंदी फिल्में इस हफ्ते री-रिलीज के लिए अनाउंस की गई हैं। इनमें तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ और केदारनाथ शामिल हैं। आने वाले दिनों में कई और फिल्में शेड्यूल की जाएंगी।


 


कोई टिप्पणी नहीं