Mirzapur 2 में नए अंदाज़ में नज़र आएंगे कालीन भैया
मिर्जापुर 2 की घोषणा के बाद से ही उत्साह अपने चरम पर है। जब से निर्माताओं ने राष्ट्र के सबसे लोकप्रिय शो के दूसरे सीजन की घोषणा की है, सभी की नजरें इस पर टिकी है जहां पहले कभी नहीं देखी दुनियां की झलक ने हम सभी को रोमांचित कर दिया है।
फोटोः साभार
अभिनेता पंकज त्रिपाठी हाल ही में फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में कूल डैडी का रोल निभाते नजर आए थे। अब वे वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में एकबार फिर कालीन भैया के अपने लोकप्रिय किरदार को निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में वे एक खतरनाक माफिया के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं।
सीजन 2 के साथ, मिर्जापुर का कुनबा बड़ा हो जाता है, लेकिन नियम समान रहते हैं। पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्यांन्दु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकारों के इस एक्शन से भरपूर श्रृंखला में वापसी कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं