Breaking News

देश में कोरोना बेलगाम ,24 घंटे में 83341 नए मामले

Coronavirus Update -देश में कोरोना वायरस के मामले बेलगाम हो गए हैं। कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 83341 नए मामले सामने आए है स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देश में कोरोना के 83341 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे बड़े आंकड़े हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 1096 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना के आंकड़े 39,36,748 लाख पर पहुंच गए हैं। वहीं 8,31,124 एक्टिव केस है। जबकि 30,37,152 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है।



फोटो साभार 


देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड


पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 83341 नए मामले सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं। वहीं 1096 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 39 लाख के पार तक पहुंच चुके हैं। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति 5 राज्यों की है, जहां कोरोना के 62 फीसदी मामले हैं। इन राज्यों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं।

इन 5 राज्यों की स्थिति सबसे बुरी स्थिति


 स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण के मुताबिक भारत के तमिलनाडु , उत्तर प्रदेश , कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना से स्थिति बिगड़ गई है। इन पांच राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन पांच राज्यों में देश के 62 प्रतिशत से ज्यादा एक्टिव मामले हैं।




कोई टिप्पणी नहीं