Breaking News

कानपुर में कोरोना का कहर जारी ,बद से बदतर होते जा रहे है हालात

कानपुर कोरोना अपडेट


कानपुर में कोरोना का कहर जारी ,बद से बदतर होते जा रहे है हालात



  • कानपुर में आज कोरोना संक्रमित  253 नए केस आए सामने।

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13782

  • आज अस्पताल से ठीक होकर 54 मरीज हुए डिस्चार्ज 

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 4342

  • आज घर में होम क्वरंटाइन पूर्ण कर 372 मरीज हुए सही

  • अब तक होम क्वरंटाइन पूर्ण कर कुल 5899 मरीज हुए सही

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 3135

  • आज 8 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक  406 लोगो की हो चुकी है मौत


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है।



1- नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-253


(रामबाग, आनन्दपुरी, बर्रा, स्वरूप नगर, शास्त्री नगर, मोती विहार, नवीन नगर, गाँधीग्राम, विरहाना रोड, पनकी, जाजमउ, आचार्य नगर, अनवरगंज, ग्वालटोली, गोविन्द नगर, गाँधी नगर, काकादेव, बिन्दकी, जरौली, मकरावटगंज, विष्णुपुरी, शिवकटरा, केशव नगर, हरजिन्दर नगर, लक्ष्मणपुर, सिविल लाइन, निराला नगर, बर्रा विश्व बैंक, नौबस्ता, गोपाल नगर, विजय नगर, आदर्श नगर, रतनलाल नगर, लालबंगला, कर्राही, गंगापुर, दबौली, अवधपुरी, सचेण्डी, बिधन, हंसपुरम, आनन्द विहार, जूही सफेद कालोनी, फीलखाना, नानकारी, रविदासपुरम, संजयगोंधी नगर, लालइमली. एस०एस०पी० आफिस, राजीव नगर, विनायकपुर, गीता नगर, बाबूपुरवा, मंधना, हाथीपुर, पतारा, आजाद नगर, किदवई नगर, श्याम नगर, चकेरी, अफीमकोठी, सुजानपुर, चंदन नगर, लालबंगला, शारदा नगर, रावतपुरगाँव, कल्यानपुर, रेल बाजार, आर्य नगर, यशोदा नगर, देवकी नगर, सीसामउ, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों


2-मृतकों का विवरण-08


(यशोदा नगर निवासी 66 वषीया महिला हाइपरटेन्शन, SARI, सी०के०डी०, जाजमऊ निवासी 34 वर्षीय पुरूष, SARI, चकेरी निवासी 56 वर्षीय पुरूष, टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, SARI, सी0के0डी0, केशव नगर निवासी 67 वर्षीय पुरूष हाइपरटेन्शन, मधुमेह, अस्थमा, जाजमऊ निवासी 62 वर्षीय पुरूष टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, सी0के0डी0, निमोनिया, रावतपुर निवासी 66 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, ए0के0आई0, सी०एल०डी०. आनन्द बाग निवासी 62 वर्षीय पुरूष ए0आर0डी०एस०, सेप्टिसीमिया, रूरा निवासी 39 वर्षीय पुरूष सांस फूलना) की मृत्यु क्रमशः तीन रोगियों की एल0एल0आर0 चिकित्सालय में एक रोगी की नारायण मेडिकल कालेज में, दो रोगी की डिवाइन चिकित्सालय में, एक रोगी की लाइफट्रान चिकित्सालय में तथा एक रोगी की यू०पी०आर०आई०एम०एस० सैफई इटावा में उपचार के दौरान हुयी। 


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-54


(मा० काशीराम चिकित्सालय से 05, रामा मेडिकल कालेज से 29, नारायणा चिकित्सालय से 12, रीजेन्सी चिकित्सालय से 03. जी०टी०वी चिकित्सालय से 05 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया। 372 होम आइसोलेशन पूर्ण कर स्वस्थ्य हुये।


5-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पल:-3275


 


कोई टिप्पणी नहीं