सेव का सिरका (Vinegar) वजन कम करने में कैसे है उपयोगी .......जाने

सेब का सिरका वजन कम करने में मुख्‍य भूमिका न‍िभाता है। अगर आप भी वेटलॉस के ल‍िए कोई कारगार उपाय ढूंढ रहें है तो आज से ही शुरू कर दें इसका इस्तेमाल करना। सेब का सिरका सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है।


सेब के सिरके को आप जिस भी तरह से यूज करें, वजन कम करने में मदद करेगा। यह वजन को निय‍ंत्रित करने में सहायक होता है। सेब का सिरका सेब से तैयार होता है और सेब में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। दूसरे किसी सिरके की तुलना में सेब के सिरके में विटामिन की मात्रा अधिक होने के साथ ही एंटीऑक्‍सीडेंट्स भी उच्‍च मात्रा में होते हैं।


वजन घटाने के लिए यूं करें सेब के सिरके का इस्तेमाल


मोटापा कम करना है, तो अपनी डाइट में सेब का सिरका शामिल करना शुरू कर दें। इसका इस्तेमाल कैसे करने से आपको अधिक लाभ होगा, उसके लिए आप किसी डायटिशियन की राय ले सकते हैं। वजन कम करने के लिए एप्पल साइडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप नियमित रूप से प्रतिदिन 1 से 2 चम्‍मच सेब के सिरके का सेवन कर सकते हैं। अच्‍छे परिणाम पाने के लिए एक गिलास पानी में 1 बड़ा चम्‍मच सेब का सिरका मिलाएं और इसे पी जाएं। सबुह के समय यह वेट लॉस ड्रिंक पिएंगे, तो फायदे और जल्दी मिलेंगे।



फोटो साभार 


ब्लड शुगर करे कंट्रोल


नियमित रूप से इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल को भी कम किया जा सकता है। शरीर का मोटापा भी हाई ब्लड शुगर लेवल होने से बढ़ता है। एप्पल साइडर वेनेगर के सेवन से शरीर में मौजूद ब्लड शुगर लेवल कम होता है। इससे वजन भी कम होने लगता है।

शरीर की चर्बी करे कम


शरीर में चर्बी बढ़ने से मोटापा भी बढ़ने लगता है। ऐसे में आप सेब के सिरका का सेवन करें। यह शरीर के अतिरिक्त फैट को गलाकर कम करने का काम करता है एक अध्‍ययन के अनुसार, कुछ चूहों को इस एसिडिक एसिड युक्त सिरका मिला हुआ भोजन कराया गया। कुछ ही दिनों में चूहों के शरीर में मौजूद वसा कम होने लगी।


भूख का अहसास ना होने दे


जब आप सेब के सिरके को भोजन में या किसी भी रूप में सेवन करते हैं, तो काफी दूर तक भूख नहीं लगती है। एक अध्‍ययन के अनुसार, एप्पल साइडर वेनेगर या सेब के सिरका में मौजूद एसिटिक एसिड भूख को शांत करता है। इसमें मौजूद घटक मस्तिष्‍क को पूर्णता का संकेत देते हैं, जिससे आप अधिक खाने से बचते हैं। यदि आप जरूरत से ज्यादा खाना खाएंगे, तो वजन बढ़ेगा ही। खासकर तब, जब आपकी सेडेंटरी लाइफस्टाइल हो। वजन कम करना है, तो सेब के सिरका का सेवन करें।


यूं करें इसका इस्‍तेमाल -



  • कभी भी खाली सिरका न पीएं इसे हमेशा डेल्यूट करके ही इस्तेमाल करें।

  • आप इसे ज्यादा पानी में कुछ चम्मच सिरका मिला कर ले सकते हैं।

  • आप इसे सलाद पर छिड़क कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सलाद पर ड्रेसिंग की तरह इस्तेमाल करने से यह स्वाद और सेहत दोनों के लिए अच्छा साबित होगा। यह ज्यादा बेहतर होगा अगर आप अपने डोज को दो या तीन हिस्सों में बांट लें।

  • इससे ज्यादा फायदा लेने के लिए आप सेब के सिरके को तीन टाइम के आहार से पहले ACV ले सकते हैं। हालांकि सेब का सिरका कोई नुकसान नहीं पहुंचाता अगर उसे एक नियंत्रित मात्रा में लिया जाए।