Breaking News

"फेयर ऐंड लवली" का बदला हुआ नाम पड़ा मेहंगा

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने लोकप्रिय स्किनकेयर ब्रांड फेयर ऐंड लवली का नाम बदलकर अब 'ग्लो ऐंड लवली' कर दिया है।  कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने इस ब्रांड से फेयर शब्द हटाने का निर्णय लिया था।



फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अब इस क्रीम की नए सिरे से ब्रांडिंग की है। कंपनी ने इसे सकारात्मक सौंदर्य के नजरिए से ज्यादा समावेशी दृष्टिकोण रखते हुए इसका नाम बदला था। कंपनी  मर्दों के लिए जो क्रीम लाई थी उसका ब्रांड नाम 'ग्लो ऐंड हैंडसम (Glow & Handsome) कर दिया था। दरअसल अमेरिका समेत सभी यूरोपीय देशों में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम बदलने की बात कही थी।रंगभेद को लेकर उठे बवाल के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया था।


कंपनी के इस फैसले के बाद पब्लिक का मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला। कोई खुश हैं, तो कई लोगों को ये फैसला ही गलत लग रहा है। सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता। कंपनी का काम सिर्फ ब्लैक लोगों को नीचा दिखाना है।


कोई टिप्पणी नहीं