Lucknow Corona Update:छह लोगो की मौत, रविवार 392 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 4009 हुआ मरीजों का आंकड़ा
लखनऊ : रविवार को कोरोना से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल वित्त प्रबंधक कार्यालय में तैनात सेक्शन अफसर विपिन तिवारी (55), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी (84), सहित छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 392 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रेलवे अफसर का केजीएमयू में इलाज चल रहा था।
एआरएम समेत कई रोडवेज कॢमयों का सैंपल संग्रह किया गया था। इसमें एआरएम व एक अन्य कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने इसकी पुष्टि की। वहीं, नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक में कोरोना की पुष्टि हुई। मोती नगर निवासी एलडीए रिटायर्ड कर्मी में भी संक्रमण पाया गया। इसी तरह इंदिरानगर, गोमती नगर में कई मरीज पाए गए। एक दिन में 392 मरीज आने से सीएमओ दफ्तर की व्यवस्था चरमराई गई। किस इलाके के कितने मरीज हैं, यह ब्योरा ही नहीं दे सका।
शासन नाराज, अफसर छिपाने लगे आंकड़ा
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 3923 हो गई है। इसमें जुलाई में मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया। अब तक सर्वाधिक एक दिन में मरीजों की संख्या 308 थी। वहीं रविवार को 392 हो गई। एक जुलाई से 19 जुलाई तक सिर्फ मरीजों का आंकड़ा 2,676 हो गया है। सीएमओ दफ्तर की भारी भरकम टीम कागजों में तैयारी पुख्ता दिखाकर शासन को भेजती रही। जमीनी कार्रवाई में लापरवाही चरम पर रही। वहीं, मरीजों की भरमार से अव्यवस्था उजागर हो गई। शासन से फटकार पड़ी। ऐसे में अब अफसर मरीजों का ब्योरा ही छिपाने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं