Breaking News

कोरोना का शतक ,आज मिले 130 मरीज

कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजो की सांख्य लगातार बढ़ रही  



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित  130 नए केस आये सामने 

  • आज 30 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2217

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1238

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 868

  • आज 6 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 111 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है



1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-130


(करसवा. सहायनगर, हंसपुरम, फीलखाना, नवाबगंज, परमपुरवा, जुजबाग, कष्णानगर, गांधीग्राम, पनकी, आनन्दवाग चन्दनगर, रतनलालनगर, वरी-2.7.8. शाहबनगर, आर०के०पुरग, गीता नगर, बारा सिरोही, बिल्हौर, बाबूपुरवा, मसवानपुर, रेलवे स्टेशन, श्यामनगर, जरौली, गुजैनी, कच्ची बस्ती, सदुल्लापुर, रामपुरम, राफीपुर, राजीव नगर, नेहरू नगर,अर्मापुर स्टेट, एच०ए०एल0. कैन्ट, भौती, घुमनी बाजार, फैथफुलगंज, हरवंश गोहाल, गडरिया मोहाल, काजीखेडा, हरजिन्दर नगर, कवाडी मार्केट, कछियाना, भगवतघाट, रायपुरवा, छोटी जूही, मोती नगर, इन्द्रा नगर, फजलगंज, लालबंगला, भन्नापुरवा, विजय नगर, काकादेव, पटकापुर, टी0पी0 नगर, चौबेपुर, ग्वालटोली, नसीगावाद, कैनालरोड, किदवई नगर, कौशलपुरी, राममोहन का हाता, एल0डी0को0 गार्डन, स्वरूप नगर, आर्य नगर, रतनलाल नगर एवं मेडिकल कालेज परिसर कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।


ये भी पढ़े :प्रेमी के साथ क्वारनटीन हुई महिला कांस्टेबल की खुल गयी पोल


2-मृतकों का विवरण : छह


(लालकुर्ती कैन्ट निवासी 62 वर्षीय पुरुष हाइपरटेन्शन, टाइप-1, रिसपरेटरी फेल्योर, SARI बर्रा निवासी 61 वर्षीय पुरूष गैस्ट्रिक परफोरशन, हाइपरटाइन्शन, शॉक, सेप्सिस निमोनिया, संतरंगी मोहाल निवासी 40 वर्षीया महिला हाइपरटेन्शन, सी0के0डी0, एनिमिया, टाइप-1, रिसपरेटरी फेल्योर, ढकनापुरवा निवासी 13 महिला दहिने पैर में घुटनो में घाव, SARI, रतनलाल नगर निवासी 85 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, हाईपरटेन्सन, हाइपोथाइराइड, SARI मृत्यु एल०एल0आर0 चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई एवं दबौली निवासी 44 वर्षीय पुरुष घर पर मृत्यु हुयी। 


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः -30


(नारायणा कोविड चिकित्सालय से 04 रोगियों, ई०एस०आई० जाजमऊ से 05, एल०एल0आर से 09, मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 06, तथा 06 अन्य संस्थान से रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं