Breaking News

करोना का ताँडव जारी ,कोरोना संक्रमित के 81 नए केस

कानपुर में कोरोना का फूटा बम लगातार बढ़ रही है संख्या, 



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 81 नए केस आये सामने 

  • आज 32 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2013

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1187

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 728

  • आज 6 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 98 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है


1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-81


(ग्वालटोली, शारदा नगर, चन्द्र नगर, लवकुश विहार, आवास विकास, आर्य नगर, वरी-2, बादशाहीनाका, गाँधी ग्राम, हरजिन्दर नगर, कल्यानपुर, किदवई नगर, सनिगवा, सतरंगी मोहाल, आनन्दवाग, विनायकपुर, रावतपुर, गुमटी. न0-5, बसन्त विहार, शास्त्री नगर, चकेरी, फूलवाग, पाण्डू नगर, श्योदा नगर, पटकापुर, हंसपुरम, फीलखाना, विरहाना रोड, गंगागंज पनकी, रतनपुर, परदेवनपुरवा, तिवारीपुर, कृष्णा नगर, नयागंज, दानाखोरी, जूही सफेद कालोनी, आर्य नगर, माधवपुरम, चमनगंज, गुजैनी, बम्मा रोड, घाटमपुर, गुजंन विहार, गिरजा नगर, मेडिकल कालेज परिसर, बर्रा-4, काकोदव, ककवन, खपरा मोहाल, कैलाश विहार, गोविन्द नगर, मकरावटगंज, झकरकटी, राजीव विहार, नौसीलघाम, कैन्ट कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।



2-मृतकों का विवरण :-छह


(नानकारी निवासी 62 वर्षीय पुरुष सांस फूलना, स्वरूप नगर निवासी 60 वर्षीय पुरूष एल0आर0टी0आई0 एंव SARI, लाजपत नगर निवासी 83 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, ए0के0डी, रायपुरवा निवासी 57 वर्षीय पुरुष टाइप-2 मधुमेह, SARI, गुजैनी निवासी 72 निवासी टाइप-2 मधुमेह, SARI, फीलखाना निवासी 36 टाइप-1, रिसपरेटरी फेल्योर, SARI) की मृत्यु एल०एल0आर0 चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई है।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-32


(नारायणा कोविड चिकित्सालय से 06 रोगियों, मा0 काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 08, एस०पी०एम० 05 तथा रामा मेडिकल कालेज से 13 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया


:- कुल सैम्पल:-1245


 


कोई टिप्पणी नहीं