Breaking News

कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात हो रहे बेकाबू,235 नए केस आये सामने 

कानपुर आज फिर एक दिन में कोरोना ने मारा दोहरा शतक



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 235 नए केस आये सामने 

  • आज 123 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3250

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1587

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 1507

  • आज 7 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 156 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है



1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-235


(सैदुल्लापुर, लालबंगला, बाबूपुरवा, बंगाली मोहाल, हरबंश मोहाल, रतनलाल नगर, बर्रा, भनानानपुरवा कैन्ट, जूही, बाबूपुरवा, कैनालरोड, हर्षनगर, कछियानामोहाल, किदवई नगर, बेनाझावार, यशोदा नगर, नन्थूसिंह रोड, घाटमपुर, पटकापुर. दबौली, नौवस्ता, आवास विकास, सूटरगंज, तात्यानगर, विजय नगर, जूही, जरीबचौकी, परेड, विश्वबैक, नवाबगंज, सिविल लाइन, गाँधी नगर, आर0के0 नगर, काकादेव, बारादेवी, पटेल नगर, हसंपुरम, मकडीखेडा, नारामउ, फीलखाना, सूबेदारनगर, हरजिन्दर बगर, बिधनू, परदेवनपुर कृष्णानगर, जाजमउ, नयागंज, रामादेवी. मसवानपुर, राजीव नगर, केशव नगर, गुजन नगर, सूतरखाना, रायपुरवा, मछरिया, देवीगंज, शास्त्री नगर, शिवराजपुर, आर्चाय नगर, देहलीसुजानपुर, नेताजी नगर, बगाही भठठा आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


इसे भी पढ़े :झाँसी जेल में कोरोना का हमला


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य ।


2-मृतकों का विवरण :सात


( किदवई नगर निवासी 74 वर्षीय पुरूष टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, सेप्सिस, टाइप-1 रेसपरेटरी फेल्योर, जूही निवासी 72 वर्षीय पुरूष हाइपरटेन्शन, SARI, नौबस्ता निवासी 60 वर्षीय पुरूष हाइपरटेन्शन, सेप्सिस, ए0आर0डी0एस0 टाइप-1 रेसपरेटरी फेल्योर, जाजमऊ निवासी 67 वर्षीय पुरुष. SARI, निमोनिया, सेप्टिीसीमिया. बाबूपुरवा निवासी 58 वर्षीय पुरूष हाइपरटेन्शन, ए0आर0डी0एस0 सेप्सिस, सर्राफा निवासी 62 वर्षीय पुरुष हाइपरटेन्शन, मधुमेह, हृदयरोग, बंगाली मोहाल निवासी 40 वर्षीय पुरुष टाइप-1 रेसपरेटरी फेल्योर, ए0आर0डी0एस0) की मृत्यु क्रमश पॉच एल0एल0आर0 चिकित्सालय में एक के०जी०एम०यू० लखनऊ एवं एक मा0 काशीराम संयुक्त्त चिकित्साय में उपचार के दौरान हुयी।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:-123


(एल0एल0आर से 09. मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 07. रामा मेडिकल कालेज से 49, एस0पी0एम0 से 03, नारायणा चिकित्सालय से 53 रोगियों तथा 02 ई०एस०आई० चिकित्सालय से उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।


4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पलः-1332


कोई टिप्पणी नहीं