Breaking News

कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू,आज फिर एक दिन में कोरोना ने मारा दोहरा शतक

आज फिर एक दिन में कोरोना ने मारा दोहरा शतक



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 222 नए केस आये सामने 

  • आज 58 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की 4298 कुल संख्या 

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1952

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 2161

  • आज 6 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 185 लोगो की हो चुकी है मौत ।



सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है


1- नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण : 222


(गांधी नगर, जवाहर नगर, आर०के०नगर, काकादेव, साकेत नगर, परमट, सिविल लाइन, इटावा बजार, शास्त्री नगर, श्याम नगर, -आवास विकास, जाजमऊ, हटिया, गोबिन्द नगर, दहेली सुजानपुर, श्याम नगर , मेस्टन रोड, पनकी, याशोदा नगर, हालसी रोड, हरजिन्दर नगर, कासिमगंज, कृष्णा, नगर, जी0टी0कालोनी, बर्रा, रामबाग, शीशामऊ, ग्वालटोली, स्वरूप नगर, मसवानपुर, पाण्ड्नगर, शारदा नगर, लाजपत नगर, नवाबगंज, फीलखाना,गिलीस बजार, शिवपुरी, विष्णुपुरी, रानी घाट, पशुपतिनगर, हंस नगर, तिलक नगर, कुली बजार, अहिरवां, आर्यनगर, अनवरगंज. चम्बालाल का हाता, चमनगंज, जरौली, शताब्दी नगर, गंगागंज, नौवस्ता, कल्यानपुर, बाबूपुरवा, मेडिकल कालेज कैम्पस, कौसलपुरी, घाटमपुर, छपरा मोहाल. हर्सनगर, चौक, बगाही भटठा, विठूर, रावतपुर गांव, सिग्नेचर सिटी, नेहरू नगर, सुभाष नगर, सिविल लाइन, यूएचएम हास्पिटल, सिकठिया आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


2-मृतकों का विवरण- छह


(दर्शनपुरवा निवासी 42 वर्षीय पुरूष टाइप-2, मधुमेह, SARI,उच्च रक्तचाप, LRTI टाइप-1 रेसपरेटरी फेल्योर , चकेरी निवासी 63 वर्षीय पुरूष टाइप-2, मधुमेह, ए0आर0डी0एस0. SARI , लालबंगला निवासी 66 वर्षीय पुरुष टाइप-2 मधुमेह, SARI.चकेरी निवासी 70 वर्षीय पुरूष दोनो तरफ का निमोनिया, टाइप-2 मधुमेह के हाइपरटेन्सन सेप्टीसीमिया, शास्त्रीनगर निवासी 62 वर्षीया महिला हाइपरटेन्सन . SARI निमोनिया, टाइप-1 रेसपरेटरी फेल्योर, के0डी0ए0 कालोनी निवासी 66 वर्षीया महिला टाइप-2, मधुमेह, हाइपरटेन्सन टाइप-1 रेसपरेटरी फेल्योर) की मृत्यु क्रमशः पांच रोगियों की एल०एल०आर० चिकित्सालय में तथा एक मा० कांशीराम चिकित्सालय में उपचार के दौरान हयी ।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या-58


(एल०एलआर से 13. रामा मेडिकल कालेज से 17. एस०पी०एम० से 05, तथा नारायणा चिकित्सालय से 23) रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।


4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पलः- 2549


कोई टिप्पणी नहीं