Breaking News

कानपुर में कोरोना का बड़ा धमाका , कोरोना ने मारा तिहरा शतक

आज एक दिन में कोरोना ने मारा तिहरा शतक



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 303 नए केस आये सामने 

  • आज 59 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की 4601 कुल संख्या 

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 2011

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 2398

  • आज 7 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 192 लोगो की हो चुकी है मौत । 


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है



1- नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण : 303


(केशवपुरम, कवन नगर, जनरलगंज, नानमउ, अशोक नगर, बसंतविहार, भन्नानापुरवा, कैन्ट, सिविल लाइन, हरजिन्दर नगर, हेमन्त विहार, जहागीराबाद, कल्यानपुर, तिलक नगर, गाँधी नगर, जाजमउ, जूही, सदानन्द नगर, अर्मापुर, सर्वोदय नगर, श्याम नगर, स्वरूप नगर, ताज नगर, विश्व बैक बर्रा, गोविन्द नगर. ग्वालटोली. खलासी लाइन, नवाबंगज, सीसामउ. रामबाघ, ब्रहमनगर, मसवानपुर, रावतपुर, पाण्डू नगर, गुमटी, आदर्श नगर, नसीमाबाद, दर्शनपुरवा, कमला नगर, गाँधी नगर, केशवनगर, विनायकपुर, किदवई नगर, परमट, नौबस्ता, गल्लामण्डी, बिल्लौर, परदेवनपुर, मंगला विहार-2, चटाई मोहाल, बाबानगर, शिव कटरा, मेस्टन रोड, सावित्री नगर, लालबंगला, गुजैनी, ओम पुरवा, मीरपुर, पशुपति नगर, रामादेवी, काहूकोठी, फूलबाग, रानीघाट, सफीपुर, कोपरगंज, शिवराजपुर, डिफेन्स कालोनी, गल्लामण्डी, आवास विकास कल्यानपुर, विठूर, हेमन्त विहार, मेहरबान सिंह का पुरवा, घाटमपुर, आर्चाय नगर, नवीन नगर, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


इसे भी पढ़े :कोर्ट को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने को धरना ,जिलाधिकारी को वकीलों का ज्ञापन


2-मृतकों का विवरण- सात


(गोविन्द नगर निवासी 38 वर्षीय पुरुष दोनो तरफ की निमोनिया, SARI सेप्सिसि. मसवानपुर निवासी 60 वर्षीय पुरूष दोनो तरफ की निमोनिया. SARI सेप्सिसि. नौबस्ता निवासी 47 वर्षीय परूष हाइपरटेन्शन सेप्टिसीमिया । नवाबगंज निवासी 66 वर्षीय पुरूष SARI, दोनो तरफ का निमोनिया, टाइप-2 मधुमेह, लालबंगला निवासी 62 वर्षीय पुरुष हाइपरटेन्सन, SARI, टाइप-2 गधुगह, ए0आर0डी०एस०, टाइप-1 रेसपरेटरी फेल्योर, अनवरगंज निवासी 59 वर्षीय पुरूष दोनो तरफ की निमोनिया, ननिगवा निवासी 60 वर्षीया महिला) की मृत्यु क्रमशः चार रोगियों की एल०एल०आर० चिकित्सालय में तथा एक मा० कांशीराम चिकित्सालय में व दो रामा मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान हुयी ।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या-59


(एल0एल0आर से 02, रामा मेडिकल कालेज से 08. ई0एस0आई0 जाजमऊ से 03. जी0टी0बी से 16, नारायणा चिकित्सालय से 25 तथा अन्य जनपदों से 05) रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।


4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पल:- 2242


कोई टिप्पणी नहीं