Breaking News

Covid-19 :32 स्थानों पर रैपिड जांच प्रशासन की ओर से कराने की सुविधा हुई प्रारंभ आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में  विस्तारित की गई  रैपिड जांच सरकार की ओर से  32 स्थानों पर  कराने की  सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इन 32 स्थानों पर  जांच कराने की व्यवस्था की गई है ।  निम्न आधार पर  व्यक्ति जांच करा  सकते है :-


● जांच कराने हेतु वह व्यक्ति जा सकता है जो कोविड पॉजिटिव व्यक्ति   के कांटेक्ट ट्रेसिंग  में आया हो या  क्लोज कांटेक्ट में आया हो।


● जिस व्यक्ति में बुखार, खांसी या अन्य  कोविड के लक्षण आ रहे हो।


● गंभीर रोगों के मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना है या उन्हें इलाज कराना हो।


● कोरोना योद्धा फ्रंटलाइन वर्कर , मीडिया  कर्मी ।


इन 32 स्थानों पर सुबह 10:00 से 2:00 के बीच टोकन/पर्ची  व्यवस्था के आधार पर क्रम से अपनी रैपिड  जांच करा सकते है जिसका रिजल्ट आधे  घण्टे में ही मिल जायेगा।अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर  जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 1800180 5159 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।



  32 स्थान निम्न है। 


उर्सला जिला चिकित्सालय, थाना कोतवाली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के0 पी0एम0 -थाना फीलखाना, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनवरगंज- थाना अनवरगंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज थाना नवाबगंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कृष्णा नगर थाना चकेरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंट थाना छावनी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुजैनी थाना बर्रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरजेंदर नगर थाना चकेरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाचा नेहरू थाना रायपुरवा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जागेश्वर हॉस्पिटल थाना गोविंद नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर थाना कल्याणपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किदवई नगर थाना किदवई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली थाना ग्वालटोली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर थाना नजीराबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीता नगर थाना कल्याणपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीएन भल्ला थाना बाबू पुरवा, ईएसआई जाजमऊ थाना चकेरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दर्शन पुरवा थाना फजलगंज, ईटीसी फजलगंज थाना फजलगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरबान सिंह का पुरवा थाना नौबस्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनकी थाना पनकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल थाना महाराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर थाना कल्याणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर थाना चौबेपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर थाना शिवराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर थाना बिल्लौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककवन थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर थाना घाटमपुर, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भीतरगांव थाना घाटमपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतारा थाना घाटमपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू थाना बिधनू इन सभी 32 केंद्रों में कोविड लक्षण वाले व्यक्ति, फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना योद्धा  मीडिया कर्मी , कोविड पॉजिटिव मरीज के कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर संबंधित व्यक्ति अपनी जांच करा सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं