उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) की शनिवार सुबह कोरोना की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं।
यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, एक दिन में 1403 नए केस, अब तक 35092 लोग संक्रमित।
यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की शनिवार सुबह कोरोना की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं।
उनके परिवार के अन्य लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा. इससे पहले यूपी सरकार के 2 और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 3 मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।
ये भी पढ़े - Corona Update : 66 नए केस मिले ,1690 हुई संक्रमित संख्या
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को होम क्वारनटीन किया गया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी कोरोना की चपेट में हैं।