Breaking News

Corona Update: थम नहीं रहा कोरोना कहर,54 नए मरीज

कानपुर में कोरोना का कहर जारी 



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 54 नए केस आये सामने ।

  • आज 14 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1415

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 981

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 373

  • 3 मौत के साथ अब तक 61 लोगो की हो चुकी है मौत 


1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-54


(दौलतगंज, रावतपुर, आर्य नगर, शिवकटरा, यशोदा नगर, झकरकटी, कमला टावर, फीलखाना, मेडिकल कालेज, पनकी. साकेत नगर, अकबरपुर, नवाबगंज, चकेरी, शास्त्री नगर, काकादेव, एयरफोर्स स्टेशन, सचेण्डी, बर्रा-8, दामोदर नगर, आनन्द नगर, गाँधी नगर, केशव नगर, सिविल लाइन्स, ग्वालटोली, जूही, सर्वोदय नगर, गोविन्द नगर, बादशाही नाका, कैन्ट, हरबंश मोहाल, हरजिन्दर नगर, स्वरूप नगर, मथरी मोहाल, रामादेवी एवं लखनपुर कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)



(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-शून्य।


2-मृतकों का विवरण :- तीन


(नेहरू नगर निवासी 58 वर्षीय पुरूष बुखार, कॅफ एवं श्वास रोग से ग्रसित, हरजिन्दर नगर निवासी 52 वर्षीय पुरूष सॉस फूलना, हाइपॉक्सेमिया) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई तथा ओल्ड हैलट कैम्पस 62 वर्षीया महिला हाइपरटेन्शन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह रोग से ग्रसित की मृत्यु एस०जी०पी0जी0आई0 लखनऊ में उपचार के दौरान हुई है।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:-14


(नारायणा कोविड चिकित्सलय से 06 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 03, तथा रामा आयुष विग से 05 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ


कोई टिप्पणी नहीं