Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, हालत में सुधार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्लाज्मा थेरेपी की गई है। इसके बाद से अब उन्हें बुखार नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे तक उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा और उनकी तबीयत मॉनीटर की जाएगी। 



कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दक्षिण दिल्ली स्थित साकेत मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।शुक्रवार को सत्येंद्र जैन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा था। सत्येंद्र जैन की प्लाज्मा थेरेपी की गई है। इसके बाद से अब उन्हें बुखार नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे तक उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा और उनकी तबीयत मॉनीटर की जाएगी। 


इससे पहले सोमवार शाम को पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन का मंगलवार को हुआ कोरोना का टेस्ट नेगेटिव आया था, हालांकि, उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बन हुए थे। इसके बाद बुधवार को भी उनका टेस्ट कराया गया तो उन्होंने पॉजिटिव पाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं