Breaking News

नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु को नौबस्ता पुलिस की सलामी 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर के निर्देशन में थाना नौबस्ता पुलिस टीम द्वारा नौबस्ताक्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के माल की शत प्रतिशत (आभूषण कीमत लगभग 15 लाख) बरामदगी की गयी। 


इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक दक्षिण द्वारा जानकारी दी गयी



श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर (दक्षिण) के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोविन्द नगर व प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार शुक्ला के नेतृत्व मे आज दिनाँक 22.06.2020 को उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह परिहार चौकी प्रभारी उस्मानपुर थाना नौबस्ता का0नगर मय हमराह अपनी पुलिस टीम के साथ मौरंग मण्डी चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1. राजू सोनकर उर्फ सुग्गा पुत्र गुलाब सोनकर नि0 386 रविदास पुरम कालोनी गुजैनी थाना बरी कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष 2. सरफराज पुत्र साहिद नि0 133/130 ढकनापुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष को काठ की पुलिया के पास से मय एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गहनता से पूछतांछ पर अभिगण की निशादेही पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 678/2020 धारा 457/380/411/413 भादवि से सम्बन्धित एवं थाना बर्रा व गोविन्दनगर से सम्बन्धित माल म0नं0 - 386 रविदास पुरम कालोनी गुजैनी थाना बर्रा कानपुर नगर से बरामद किया गया है।



पुलिस अधीक्षक नगर (दक्षिण)


वही थाना बाबूपुरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 362/20 धारा-147,148,149,332,353,336,427,188, 109,307,302,34,120बी भादवि, 7 सीएलए एक्ट, 3/4 पीपीडी एक्ट व 27 शस्त्र अधि0 में वांछित हिस्ट्रीशीटर व 25,000/-रू0 का इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं