Breaking News

जलालपुर में मारपीट में चला चाकू , एक की मौत दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल

जलालपुर के ओईना गाँव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू चलने लगे जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष जलालपुर ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, चौथे को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबीस।थानाध्यक्ष जलालपुर ने चौथे आरोपी को चौबीस घंटे के अन्दर पकड़ने का किया दावा।



जौनपुर - जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ओईना गाँव में शाम लगभग सात बजे किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू और गड़ासे चलने लगे जिसमें एक पक्ष के नीरज 14 वर्ष तथा सूरज 18 वर्ष  पुत्र दुर्जन राम चाकू लगने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गये।चाकू का वार इतना गहरा था कि  नीरज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और सूरज को हास्पिटल ले गये जहाँ डाक्टरों ने गंभीर अवस्था देख वाराणसी ट्रामा सेंटर  के लिए रेफर कर दिया।


बताते है कि दुर्जन राम के घर पर शाम को किसी बात की रंजिश को लेकर रामजियावन और उनकी पत्नी रामा देवी तथा उनके दोनों बेटे आशीष उर्फ मजनू तथा क्षितिज उर्फ करिया ने जाकर गड़ासे तथा चाकू से नीरज व सूरज  के ऊपर जानलेवा हमला कर दिये और चाकू मारकर चारों फरार हो गये।जिसमें नीरज की मौत हो गई और सूरज की हालत गम्भीर बनी हुई है । वाराणसी ट्रामा सेंटर में ईलाज चल रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली की ओईना हत्या का आरोपी कही भागने के फिराक में त्रिलोचन नहर चौराहा तथा ओईना मोड़ पर खड़ा है।तब हम अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर क्षितीज उर्फ करिया को तथा ओईना मोड़ से हत्यारोपी रामजियावन व रामा देवी को गिरप्तार कर लिया है, और आशीष उर्फ मजनू के लिए दबीस दी जा रही है।


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गये महिला सहित तीन लोग रामजियावन , रामा देवी , क्षितीज उर्फ करिया का सम्बन्धित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।


थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने  ओईना में हुई हत्या के चौथे आरोपी आशीष उर्फ मजनू को भी चौबीस घंटे के अन्दर गिरप्तार करने का दावा किये है, वे अपने दावा पर कितना खरा उतरेंगे वह आने वाला वक्त बताएगा।


कोई टिप्पणी नहीं