Breaking News

गोविन्द नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज,कानपुर में कोरोना संक्रमित 30 नए केस

कानपुर में कोरोना का कहर जारी .... 


गोविन्द नगर में मरीजों का मिलना लगातार जारी है। रोज नए केस मिलना चिंता का विषय है। जिसकी वजह यहाँ के लोगो की लापरवाही है। जिसे देखा जा सकता है सोशल डिस्टन्सिंग का पालन न करना व वेवजह घरो से निकलना। 



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित 30 नए केस आये सामने ।

  • आज 35 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1023

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 649

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 331

  • कानपुर में आज 1 मरीज की मौत

  • अब तक 43 लोगो की हो चुकी है मौत।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है


(गोविन्द नगर, शास्त्री नगर, सीसामऊ, चकेरी थाना, पुरान कानपुर, श्याम नगर, काकादेव, नौवस्ता, जनरलगंज, यू०एच०एम०, ग्वालटोली, वेकनगंज, स्वरूप नगर, के.डी.ए कालोनी, शिवाला, खपरा मोहाल, सिविल लाइन्स, नवाबवंज, नेतजी नगर, अशोक नगर, एवं दादा नगर कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।) 



मृतकों का विवरण :-


एक रोगी (वसन्त विहार नौवस्ता निवासी 42 वर्षीय पुरूष से ग्रसित ) की मृत्यु यू०एच०एम० चिकित्सालय कानपुर नगर में दिनांक 21.06.2020 को उपचार के दौरान हुई। जांच रिपोर्ट दिनॉक 23.06.2020 को रात्रि में प्राप्त हुयी है।


उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:-


35 (कोविड-19 चिकित्सालय एल०एल0आर से 01, नारायना कोविड चिकित्सालय से 3, रामा आयुष विग चिकित्सालय से 27, ई०एस०आई० जाजमऊ से 2. तथा एस0जी0पी0जी0आई लखनऊ से 02 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।


सम्बंधित  खबर -



कोई टिप्पणी नहीं