Breaking News

गरीब दम्पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज कर महीने भर में गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस

जौनपुर - नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहमद खा मंडी में विगत 24 मई को एक दंपति ने पड़ोस के कुछ मनचले युवकों से क्षुब्ध होकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।


दंपति के चार छोटे छोटे बच्चे हैं दंपति की बड़ी लड़की ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उक्त मोहल्ले के तीन मनचले युवक उसे और उसकी मां को परेशान करते थे इसी कारण उसके मां-बाप ने जहर खाया था।



पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया था और दंपति की लड़की की तहरीर पर उक्त मोहल्ले के 3 मनचलों युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने वाली धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था लेकिन घटना को घटे इतने दिन बीतने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रही है ? वही दंपति की लड़की जारा ने नगर कोतवाली के प्रभारी पवन उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को लिखित तहरीर दे आरोप लगाया है कि मोहल्ले के तीनों मनचले आरोपी उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं यही नहीं कल दिनांक 21 जून को उक्त मोहल्ले का एक व्यक्ति भी दबंग युवकों के दबंगई से घबरा कर नगर कोतवाली मे पहुंचा और उसने तहरीर देकर पुलिस से निवेदन किया है कि मोहल्ले के कुछ दबंग युवक लोग उससे जबरदस्ती उस दंम्पति आत्महत्या केस में अपने पक्ष में गवाही दिलाने के लिए दबाव बना रहे हैं।


सूत्रो से पता चला है कि उक्त दंम्पति आत्महत्या केस को दबाने के लिए तीनों आरोपियों ने पुलिस को मोटी रकम हासिल करा दिया है जिससे नगर पुलिस पोस्टमार्टम  में भेजे गए बिसरा की रिपोर्ट ना आने का बहाना कर उन लोगों को जेल भेजने के बजाय खुलेआम टहलने के लिए छोड़ रखा है और फर्जी गवाही कराकर पूरे मुकदमे को ही खत्म कर देना चाह रही है वहीं मृतक के छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं और उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।


एक तरफ दबंग युवकों के आतंक से तंग आकर दंम्पति ने आत्महत्या कर अपने छोटे छोटे मासूम बच्चों को छोड़कर अनाथ कर दुनियां से विदा हो लिए वही इस आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दबंग युवकों की गिरफ्तारी की जगह पुलिस पूरे मामले में लीपापोती में लगी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं