Corona Update:नहीं थम रहा कोरोना का कहर
कानपुर में कोरोना संक्रमित 57 नए केस आये सामने
आज के नए केस , बर्रा , डिप्टी पड़ाव , शिव नगर विधुत कालोनी , ककवन ,टिकरा , काकादेव , कल्याणपुर , मछरिया , सुजातगंज , ए एच एम डफरिन ,पोखरपुर , चमनगंज ,और गुजैनी के है ।
कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 495
कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 310
कानपुर में कुल एक्टिव केस 171
आज 1 मरीज की हुई मौत ।
अब तक 14 लोगो की हो चुकी है मौत।
पॉजीटिव की संख्या और बढ़ सकती है। इस वक्त सबसे सक्रिय हॉट स्पॉट शिवनगर है। इसके साथ ही रायपुरवा का लक्ष्मी पुरवा भी सक्रिय हॉट स्पॉट बन रहा है। यहां नौ नए संक्रमित मिले हैं। यहां भी संक्रमितों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इसके अलावा मुन्नीपुरवा में चार नए संक्रमित मिले हैं। मुन्नीपुरवा में बुधवार को भी एक पॉजीटिव रोगी मिला था।
पोखरपुर जाजमऊ और महियतनगर ये दो स्थान नए हॉट स्पॉट बन गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन भर कोरोना पॉजीटिव लोगों को अस्पताल में भर्ती कराती रहीं। संक्रमण की चेन में आने वालों को चिन्हित करके क्वारंटीन किया गया। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं