Breaking News

Corona Update :मौत के साथ बढ़ा कोरोना का ग्राफ

कानपुर में कोरोना का कहर जारी


कानपुर में कोरोना संक्रमित 21 नए केस आये सामने 


आज के नए केस सलेमपुर , सरसौल , घाटमपुर , भीतरगांव , ककवन , सर्वोदय नगर  , एलन गंज , बर्रा 2 , रतनपुर  , अहिरवां , लक्ष्मी पुरवा , काकादेव , पटकापुर   और लाल बंग्ला के है ।


 कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 525


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 316


कानपुर में कुल एक्टिव केस 193
 
आज 1 मरीज की हुई मौत ।



16 लोगो की हो चुकी है मौत :


सीएमओ की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कानपुर में कोरोना के कुल संक्रमित मामले बढ़कर 525 हो गए हैं। वहीं, 316 लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। रविवार को जिन लोगों में कोरोना का संक्रमण पॉजीटिव पाया गया, उसमें पनकी रतनपुर निवासी 29 वर्षीय युवक, अहिरवां का 27 वर्षीय युवक, बिल्होर का 28 वर्षीय युवक, फजलगंज का 19 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा सलेमपुर, सरसौल, मढ़ा घाटमपुर, उमरी भीतरगांव, ककवन, सर्वोदयनगर, एलनगंज, बर्रा 2. लक्ष्मीपुरवा, काकादेव, पटकापुर और लालबंग्ला के मरीज शामिल हैं। 


कंटेनमेंट क्षेत्रों में हो रही भीषण लापरवाही :


एक तरफ जहां कोरोना का कहर कानपुर में बढ़ता जा रहा है और लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं लोग हैं जो मानने को तैयार नहीं हैं. लापरवाही की यह हद कंटेनमेंट क्षेत्रों में देखी जा रही है।  जिन क्षेत्रों में लोगों का घर से बाहर निकलना मना है, वहां भी लोग आराम से सड़क पर घूमते देखे जा सकते हैं। लक्ष्मीपुरया इस समय कानपुर के सबसे बड़े हॉटस्पॉट की सूची में एक है लेकिन यहां भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। यहां पर कंटेनमेंट जोन के अंदर न केवल लोग घर से बाहर घूम रहे हैं बल्कि आवागमन रोकने के लिए लगाए गए बैरियर भी आराम से फांद रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल चमनगंज में भी देखा जा रहा है। 


बढ़ते जा रहे हैं नए हॉटस्पॉट:


कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। रविवार को रतनपुर पनकी, फजलगंज, अहिरवां, एलनगंज, पटकापुर समेत कई क्षेत्रों से जिस तरह से मरीज मिले, उसके बाद यह माना जा रहा है कि नए मोहल्लों में भी कोरोना तेजी से दस्तक दे रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं