Breaking News

Corona Update Kanpur:38 नए मरीज मिलने से हड़कंप,पूरा शहर चपेट में

कानपुर -शुक्रवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड 19 लेब से आयी जांच में कोरोना के 38 और नए केस मिले।  इसमें अधिवक्ता, बैंक अधिकारी से लेकर सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं। कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आते ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं, कोरोना से एक और मौत हो गई है।  जिस शख्स की मौत हुई है, वह सांस की बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज एसजीपीजीआई लखनउ में चल रहा था। 


कानपुर में कोरोना संक्रमित 38 नए केस आये सामने


आज के नए केस  सर्वोदय नगर  ,ब्रह्मनगर ,अंबेडकर नगर , हूला गंज ,लक्ष्मी पुरवा आवास विकास  कल्याणपुर  ,यशोदा नगर ,बाबू पुरवा , बर्रा  पतारा, गुजैनी हनुमंत विहार नौबस्ता,  कुली बाजार मीरपुर कैंट, मूलगंज क्षेत्र से है


कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 649


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 344


कानपुर में कुल एक्टिव केस 243


आज 1 मरीज की हुई मौत ।


अब तक 25 लोगो की हो चुकी है मौत।



 कोरोना के संक्रमण के बीच पंजाब नेशनल बैंक की पांडुनगर शाखा का एक अधिकारी कोरोना पॉजीटिव मिला है।  इस अधिकारी के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले छह दिनों से यह छुट्टी पर चल रहे हैं। अधिकारी के कोरोना पॉजीटिव मिलने की खबर के बाद पीएनबी पांडुनगर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है और सभी आफिस तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। अधिकारी को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


कुलीबाजार में फिर मिला पॉजीटिव मरीज कानपुर के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में शुमार रहे कुलीबाजार में लंबे समय तक शांति रहने के बाद एक बार फिर से कोरोना पॉजीटिव मिला है। यहां के लोगों के साथ मार्केट में भी हड़कंप मच गया। कुली बाजार में फिर से कोरोना वायरस का मरीज मिलना चिंताजनक है। 


मनीराम बगिया में एक बिजली दुकान का कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला।  इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो सतर्कता के फलस्वरूप यहां की दुकानों को बंद करा दिया गया। कुछ अन्य लोगों ने  भी अपनी दुकानों को बंद कर दिया। 


इस बीच बंगाली मोहाल, चौक आदि को भी हॉटस्पॉट मानते हुए यहां पर सतर्कता बढ़ा दी गई। बताया जा रहा है कि यहां पर सुबह कुछ लोग आवाजाही करते दिखे। वहीं, कुछ स्टेशनरी की दुकानों के भी शटर खुले।  स्थानीय पुलिस ने दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उन्हें बंद कराया। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं