RBI का बड़ी राहत का ऐलान,EMI में तीन महीने की और राहत
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तमाम कर्जदारों को आज बड़ी राहत दी है।
- मोरेटोरियम को तीन महीने के लिए और बढ़ाया गया।
- आरबीआई ने ईएमआई पेमेंट में तीन महीने की राहत दी है।
रिजर्व बैंक ने मोरेटोरियम को तीन महीने और बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने तीन महीने का मोरेटोरियम दिया था, लेकिन इसे बढ़ाकर अब कुल छह महीने का कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हम मोरेटोरियम को तीन महीने के लिए और बढ़ा रहे हैं।
फोटो साभार
क्या है EMI मोरटोरियम
आरबीआई ने ईएमआई पेमेंट में तीन महीने की राहत दी है। इसका मतलब है कि तीन महीने तक आपको ईएमआई नहीं चुकानी है। लॉकडाउन जैसी स्थिति से गुजर रहे ग्राहक अगर 3 महीने तक अपने लोन की ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो बैंक आप पर पेनाल्टी नहीं लगाएंगे। मोराटोरियम उस अवधि को कहते हैं जिस दौरान आपको लिए गए कर्ज पर ईएमआई का भुगतान नहीं करना पड़ता है। आप इसे EMI हॉलीडे के रूप में समझ सकते हैं। बैंकों की ओर से इस तरह की पेशकश इसलिए की जाती है , ताकि कर्जदार को अस्थायी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने में और उससे उबरने में मदद मिलें।
कौन उठा सकता है कि इस सुविधा का लाभ
अगर आपने अपने बैंक होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, किसान लोन या कोई भी लोन लिया है तो इस ईएमआई मोटेरियम का लाभ उठा सकते हैं। 1 मार्च 2020 से पहले टर्म लोन लेने वाले सभी ग्राहक इस राहत का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी कृषि ऋण और बैंक की सतत आजीविका पहल के तहत माइक्रोफाइनेंस ग्राहक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इसका लाभा कॉरपोरेट और एसएमई ग्राहकों को भी दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं