Breaking News

कोरोना की विस्फोटक स्तिथि ,24 घंटे में 26 नए केस

कानपुर -आज का दिन कानपूर के लिए ठीक नहीं रहा। 24 घंटे के अंदर 26 नए कोरोना संक्रमित पाए गए जो की नए इलाको से व ग्रामीण इलाको से भी है। प्रवासियों की बड़ी संख्या इसमें है।कानपुर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है।  गुरुवार देर रात से मिलाकर शुक्रवार तक शहर के विभिन्न हिस्सों में 26 केस सामने आए हैं. इसको लेकर प्रशासनिक से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।  इसी के साथ कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा उछलकर 365 पर पहुंच गया है। वहीं, वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 53 पर पहुंच गई है। 



पिछले कुछ दिनों से कोरोना को लेकर कानपुर की स्थिति काफी बेहतर चल रही थी लेकिन प्रवासी कामगारों के आने के बाद यहां पर कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे।  गुरूवार रात को जहां 10 केस सामने आए, वहीं शुक्रवार को 16 और केस आने से स्थितियां खराब देखी गई।  यह सभी 26 केस डिप्टी पड़ाव, बर्रा, लालबंग्ला, फत्तेपुर, गोविंदनगर, घाटमपुर, ईश्वरीगंज, लक्ष्मीपुरवा, साकेतनगर, मुंशीपुरवा आदि क्षेत्रों से हैं। 


नए क्षेत्रों भी आ रहे कोरोना की चपेट में 


इसी के साथ अब कानपुर के हॉटस्पॉट के अलावा नए क्षेत्रों में भी कोरोना का कहर दिखने लगा है। अब इन नए क्षेत्रों को भी हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है।इसी के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की कांटैक्ट हिस्ट्री का भी पता लगाकर उनसे संबंधित लोगों को क्यारंटाइन कराया जा रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं