Breaking News

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला 12 मई से ट्रेन संचालन शुरू,इन शहरों का करा सकते हैं टिकट

कोरोना संकट के बीच रविवार को रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 12 माई, 2020 से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।रेलवे ने इस दिशा में कई शर्त और नियम भी रखें है, जिनका पालन कर के ही यात्री इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं।


12 मई से 30 स्पेशल यात्री ट्रेनें चलेंगी 
शुरुआती दौर में चुने हुए शहरों के लिए नई दिल्ली जंक्शन से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे की योजना है कि धीरे-धीरे 12 मई से 30 स्पेशल यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू किया जाए।

इन शहरों का करा सकते हैं टिकट
रेलवे के मुताबिक नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा।

शाम 4 बजे से शुरू होगी टिकट की बुकिंग
ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी, टिकट की बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कोरोना संकट को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा। केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।


कोई टिप्पणी नहीं