Breaking News

कानपुर कोरोना का कहर बदस्तूर जारी ,मिले 17 नए पॉजटिव केस

कानपुर में कोरोना का आक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। आज रविवार को आयी रिपोर्ट में 17 पॉजटिव केस मिले। शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 253 हो गई है, इसमें 19 स्वस्थ हो चुके हैं और 5 की मौत हो चुकी है। इस तरह मौजूदा समय में कोरोना पॉजिटिव 228 एक्टिव केस हैं।



रंजीत पुरवा मैं हुई बृद्धा की रिपोर्ट पॉजटिव आयी है जीजा प्रशासन रजीत पुरवा को सील करने की तैयारी कर रहा है रंजीत पुरवा निवासी 75 वर्षीय वृद्धा को बुखार एवं सांस लेने में तक्लीफ होने पर 29 अप्रैल को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल* *की फ्लू ओपीडी में लाय गया था। इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। और उनका नमूना लेकर जाँच के लिए भेजा गया था। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी होने पर आइसीयू का सैनिटाइजेशन कराया गया है।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि GSVM मेडिकल कॉलेज से 158 और लखनऊ के केजीएमयू से 28 सैंपल की रिपोर्ट आई है। 186 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 17 केस पॉजिटिव और 169 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


हैलेट के लिए रहत की खबर 


मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में हैलट अस्पताल के एक डॉक्टर, एक पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे व्यक्ति समेत 19 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


कोई टिप्पणी नहीं