Breaking News

कानपुर को कोरोना से बड़ी राहत छह और हॉटस्पॉट ग्रीन जोन बने

कानपुर के छह और हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में बदलेंगे, यहां 21 दिन से नहीं आया एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है 80 हजार को  मिलेगी बड़ी राहत। 


कानपुर में कोरोना से राहत की रफ़्तार बढ़ रही है वही कोरोना का कहर थोड़ा कमजोर पड़ा है।छह हॉटस्पॉट ऐसे हैं जहां, 21 दिन से एक भी केस नहीं आया। पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ये हॉटस्पॉट जल्द ही ग्रीन जोन में बदले जाएंगे।


आईजी मोहित अग्रवाल ने डीआईजी अनंत देव समेत सभी एसपी के साथ बुधवार को बैठक की। इसमें बताया कि हॉटस्पॉट किदवई नगर एच-2 ब्लॉक, अशर्फाबाद, जाजमऊ, कलक्टरगंज, नौबस्ता, कल्याणपुर और मछलीवाला हाता ग्वालटोली से तीन सप्ताह से कोई केस नहीं आया है। जल्द ही बैठक कर इन्हें ग्रीन जोन में लाने का निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद 14 हॉटस्पॉट रहे जाएंगे।



उल्लंघन करने वाले पर होगी  रिपोर्ट दर्ज 


आईजी ने बैठक में डीआईजी को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए तीन दिन विशेष अभियान चलाया जाए।बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई की जाएगी।शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक जो भी बिना वजह घूमते मिले, उस पर कार्रवाई की जाए।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं