कानपुर चुन्नीगंज नया हॉटस्पॉट ,एक और महिला की मौत के बाद आंकड़ा 254
कानपुर एक बृद्धा की मौत रविवार को हो गयी थी जिसका सैंपल जाँच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने पर बृद्धा पॉजटिव पायी गयी है। अब उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जा रहा है। CMO डॉ शुक्ल के अनुसार महिला को उलझन व साँस लेने में दिक्कत हो रही थी। महिला रेस्प्रेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीड़ित थी जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
फोटो साभार
कानपुर मे कोरोना से छठी मौत रविवार को बृद्ध महिला की थी। अबतक मृतकों में तीन महिलाये शामिल है। वृद्धा की मौत के बाद चुन्नीगंज नया हॉटस्पॉट हो गया है। महिला के घर की और जाने वाले रास्तो को बेरिकेटिंग लगाकर सील किया जा रहा है।
254 हुई संक्रमितों की संख्या
महिला की रिपोर्ट सोमवार को आयो और संक्रमितों का आंकड़ा 254 पहुंच गया। सीऍमओ ने बताया 163 लोगो की रिपोर्ट आयी है। जिसमे एक पॉजटिव है।
15 मरीजों ने दी कोरोना को मात
एक अच्छी खबर ये है की हैलेट के covid -19 में भर्ती 15 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है जिन्हे उनके घर भेजा जा रहा है ये लोग घर पर क्वारंटीन रहेंगे। 35 लोगो की रपोट का इन्तजार है। इन लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हे भी घर भेजा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं