Breaking News

कानपूर -रामनारायण बाजार में मिला कोरोना पॉजटिव ,इलाका सील

कानपुर बुधवार राहत भरा रहा केवल एक पॉजटिव मरीज रामनारायण बाजार से मिला। चिन्ता की बात ये है की ये इलाका हॉटस्पॉट नहीं था। नए इलाके से पॉजटिव मरीज मिलने से प्रसाशन हरकत में आया आनन फानन इलाके को सील किया गया मरीज को covid 19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। ये महिला मरीज नबाब साहब हाते से मिली जो की घनी आबादी का क्षेत्र है।  



इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 308 पहुंच गयी। इसी बीच आज 18 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। अब कानपूर मैं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 178 पहुंच गया है। जबकि एक्टिव केस 123 बचे है। 


कोई टिप्पणी नहीं