Breaking News

कानपूर कोरोना बम 15 नए केस मिलने से हड़कंप ,284 पहुंची संख्या

कानपुर कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आज सुबह आयी रिपोर्ट मैं 15 नए पोजटिव केस मिलने से प्रशासन में हसकंप मचा हुआ है। जिस तरह से कोरोना पॉजटिव की संख्या बढ़ रही वो एक चिंता का विषय है। वही हैलेट के covid -19 के आई सी यू  में भर्ती एक संदिग्ध युवती की मौत हो गयी है। 


KGMU और मेडिकल कॉलेज से आयी रिपोर्ट में 5 जगह से 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजटिव आयी है। इन सभी को covid हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 284 पहुंच गया है। 



मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ शुक्ला ने का कहना है की लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे जिसकी वजह से ये वायरस अब घरो में तेजी से फ़ैल रहा है। इस वजह से संक्रमित क्षेत्रो से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उनका कहना है कि लोगो को घर मैं अलग तौलिया वर्तन आदि का इस्तेमाल करना चहिये। 



हलाकि रहत की बात ये है कि 15 अन्य रोगियों ने कोरोना को मात दी है और वो ठीक हुए है उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49 पहुंच  गयी है। 


कोई टिप्पणी नहीं