कानपुर -पुलिस पर थूकने वाला युवक गिरफ्तार
कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में तैनात 112 नम्बर पुलिस को पानी के झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर मौकें पर पंहुचे पुलिस वालों के साथ लोगों ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपनी छतों पर खड़े होकर पुलिस कर्मियों पर थूकना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस कर्मियों ने 112 कन्ट्रोल रूम में दी। सूचना मिलतें ही प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका नाम अखलाख अहमद है।
सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया पुलिस कर्मियों के ऊपर थूकने के मामले को संज्ञान में लेते हुए अखलाक नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है और उसके ऊपर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।भविष्य में जो भी व्यक्ति पुलिस से अभद्रता करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं