Breaking News

कानपुर कोरोना विस्फोट का बढ़ा दायरा ,संक्रमित हुए 75 ,हॉट स्पॉट 17

कानपुर सोमवार को 17 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं एक मरीज शाम को पोस्टिव आया है । बताया जा रहा है कि ये लोग जमातियों के संपर्क में आए कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहे। कोरोना संक्रमितों में 12 मरीज कुली बाजार व 5 अनवरगंज के हैं 1 रावतपुर का है ।कुली बाजार में अब तक 29 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। 



जिले में हॉट स्पॉट की संख्या 17 हो गई है, इसमें 15 शहर जबकि 2 घाटमपुर में हैं। वहीं रविवार को जाजमऊ थानाक्षेत्र भी इसमें शामिल हो गया। अब किदवई नगर का गंगा अपार्टमेंट, जाजमऊ का अशरफाबाद मदरसा, ग्वालटोली का मछली वाला हाता और कर्नलगंज का तिकोनिया पार्क नया हॉट स्पॉट बन गया है।


शहर के हॉट स्पॉट -


हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद खैर मस्जिद, मछरिया नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया मदरसा हिदायतुल्ला, मछरिया हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज तिकोनिया पार्क, कर्नलगंज सुफ्फा मस्जिद, बाबूपुरवा मुंशीपुरवा मस्जिद, बाबूपुरवा हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद, सजेती कजियानी मस्जिद, घाटमपुर रहमानिया मस्जिद, घाटमपुर गंगा अपार्टमेंट, किदवई नगर अशरफाबाद मदरसा, जाजमऊ मछली वाला हाता, ग्वालटोली


अधिकारियो द्वारा हॉट स्पॉट समेत अन्य क्षेत्रो का दौरा किया गया। नगर निगम द्वारा क्षेत्रो को सेनेटाइज़ किया गया। 



कोई टिप्पणी नहीं