कानपुर कोरोना बिस्फोट जारी .....बढ़ रही मरीजो की संख्या
कानपुर -मंगलवार को कुल 135 नमूने लिए गए।सीएमओ ने बताया कि चमनगंज के रहने वाले 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दोनों मामले कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के है। शहर मे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है। जिसमे 2 मौत हो चुकी है।
6 जमातियों सहित 1 अन्य की छुट्टी अस्पताल से दे दी गयी है। सोमवार को लिए गए नमूनों में से 70 की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 69 निगेटिव निकले हैं। कोरोना संक्रमण की आंच के दायरे में दो अस्पताल और एक पैथालॉजी लैब भी आ गई है।
CMO कानपुर ने आज जानकारी दी
कोई टिप्पणी नहीं