थाना जफराबाद के समाने से गुजरने वालो को थानाध्यक्ष मदनलाल ने रोक कर लंच पैकेट किया वितरित
अपने घर लौट रहे पैदल राहगिरो का सहारा बना थाना जफराबाद
जौनपुर थाना जफराबाद के थानाध्यक्ष मदनलाल ने जौनपुर वाराणसी मार्ग पर पैदल अपने जनपदो को लौट रहे राहगीरो को रोक कर खाने पीने का लंच पैकेट वितरित कर लोगो सहारा बने।जब की एक ट्रैक्टर ट्राली में पुरुष महिलाऐ छोटे छोटे बच्चों को लेकर जा रहे थे कि थाने के समाने से गुजरने पर उन्हे रोक कर खाधान्न का पैकेट वितरित किया गया।सभी झाँसी जिले के रहने वाले थे।जो कोरोना वायरस के लाकडाउन से काम बन्द होने के कारण अपने घरो को गैर जनपद वापस पैदल जा रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं