Breaking News

थाना जफराबाद के समाने से गुजरने वालो को थानाध्यक्ष मदनलाल ने रोक कर लंच पैकेट किया वितरित

अपने घर लौट रहे पैदल राहगिरो का सहारा बना थाना जफराबाद 


जौनपुर थाना जफराबाद के थानाध्यक्ष मदनलाल ने जौनपुर वाराणसी मार्ग पर पैदल अपने जनपदो को लौट रहे राहगीरो को रोक कर खाने पीने का लंच पैकेट वितरित कर लोगो सहारा बने।जब की एक ट्रैक्टर ट्राली में पुरुष महिलाऐ छोटे छोटे बच्चों को लेकर जा रहे थे कि थाने के समाने से गुजरने पर उन्हे रोक कर खाधान्न का पैकेट वितरित किया गया।सभी झाँसी जिले के रहने वाले थे।जो कोरोना वायरस के लाकडाउन से काम बन्द होने के कारण अपने घरो को गैर जनपद वापस पैदल जा  रहे थे।



कोई टिप्पणी नहीं