Breaking News

संकट मोचन मंदिर में संपन्न हिन्दु युवा वाहिनी की साप्ताहिक बैठक

हि. यु. वा. की तरफ से सभी को  दिया गया सुझाव इसबार नशा मुक्त होकर मनाया जाए होली का पर्व। 


आगामी दिनों में आने वाले रंगो के पर्व होली और २ अप्रैल को श्री राम नवमी महोत्सव को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी की साप्ताहिक बैठक नगर के संकट मोचन मंदिर पर सम्पन्न हुई।


जिसकी अध्यक्षता हिन्दू युवा वाहिनी के संगठन नगर प्रभारी मनीष गुप्ता के तत्वाधान में संपन्न हुई l इसी क्रम में सोमवार शाम को संगठन के बैठक में रंगो के पर्व होली और श्रीराम नवमी  महोत्सव को लेकर व संगठन को विस्तार करने आदि विषयों पर चर्चा हुई।



संगठन जिला मंत्री अनिल प्रजापति जी ने बैठक में उपस्थित  लोगों  का संबोधन किया व होली मे सभी को नशा मुक्त रहने का दिया सुझाव और हिन्दू युवा वाहिनी के कर्तव्यों का पालन करने व हिन्दू युवा वाहिनी को  लोगों से जोड़ने का पूरा करेंगे प्रयास।


बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित 
मोहन प्रजापति, विक्की गुप्ता, ,राजू विश्वकर्मा, अवधेश कुमार पाण्डेय,रोहित विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, , गप्पू यादव, लालचंद राजभर पारांकमाल, बृजेश मोदनवाल, अभिषेक सोनी, अखिल विश्वकर्मा, शैलेन्द्र पाण्डेय, अतुल गुप्ता,प्रदुम्न तिवारी शाहापुर,सन्दीप गौड, अमर सिंह शाहापुर, विजेंद्र राजभर,विकास गुप्ता,किशन बिंद,आकाश विश्वकर्मा, आदर्श श्रीवास्तव,पवन सैनी, ,सूरज पाठक, आदि लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं